Hamari Baaten

 Hamari Baaten



Mrs. Sunita Singh 
KV Chandinagar (Chandigarh Region)

“यद्यदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरो जनः। स यत्प्रमाणं कुरुते लोकस्तदनुवर्तते।।”
          सर्व प्रथम मैं वाणी से मधुर, समयनिष्ठ , अत्यंत सहज और सरल ,स्वभाव से उदार ,अति विनम्र ,अनुशासन प्रिय और प्रभावशाली व्यक्तित्व की धनी के वि एस ज़ीट मुम्बई की निदेशक परम आदरणीया साहिदा परवीन मैडम का हृदय से आभार एवम् धन्यवाद व्यक्त करना चाहती हूँ , जिनके सार्थक प्रयास और मार्गदर्शन से केन्द्रीय विद्यालय संगठन तथा हम प्रतिभागियों की आकांक्षाओं को आकार मिला। ठहरने की सुरक्षित और समुचित व्यवस्था से लेकर, भोजन की विविधता और गुणात्मकता तक, पूरे सेवा कालीन प्रशिक्षण की रूपरेखा से लेकर उसके क्रियान्वयन तक में  निश्चित रूप से एक कर्मठ, उदार, दूरदर्शी,कुशल तथा प्रेरक नेतृत्व की छाप स्पष्ट रूप से देखने को मिलती है। 
    संसाधक आदरणीय सचिन सर और संसाधिका मैडम फातिमा प्रतिदिन कुछ न कुछ नवाचार लेकर प्रस्तुत रहते हैं । सर से जहाँ हम लोगों को की- बोर्ड का सही प्रयोग सीखने को मिला वहीं लेज़ियम - नृत्य के बारे में जानने को मिला । मैडम फातिमा से गीत- संगीत की बारीकियों के साथ-साथ संगीत के सैद्धांतिक पक्ष को भी जानने और सीखने का अवसर मिला । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में आदरणीय टी नारायण सर का उद्बोधन निश्चित रूप से हम सभी के लिए अत्यंत उपयोगी और हमें अद्यतन बनाने में सहायक रहा।


Mrs. Surabhi Mishra
KV No.2 GCF Jabalpur

सेवा कालीन प्रशिक्षण  शिविर आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुंबई के स्वच्छ सुंदर एवं समस्त सुविधाओं से सुसज्जित परिवेश में दिनांक 17-2-24 से 8-3-24 तक 21 दिन का प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ।
  आदरणीय निर्देशक महोदया एवं संसाधक द्वय द्वारा प्रशिक्षण के नियमों और आंकलन के बिंदुओं पर जानकारी दी गई | यहाँ प्रतिभागियों को पांच समूह में बांटा गया साथ ही, प्रत्येक समूह किस तरह कार्य करेगा इसके निर्देश दिए गए।
समूह की गतिविधियों में प्रतिभागियों के परस्पर बहु-आयामी विकास की धारणा पर ध्यान दिया गया।
प्रत्येक सत्र में आमंत्रित अतिथि कलाकारों तथा अन्य प्रशिक्षकों द्वारा संगीत की विभिन्न विधाओं के अलावा विभिन्न विषयों की उपयुक्त जानकारी प्रतिभागियों के भविष्य और व्यक्तित्व विकास को ध्यान में रखते हुए दी गई |

ZIET मुंबई में समय समय पर प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर के संगीत साधकों द्वारा, शास्त्रीय संगीत एवं लोक संगीत के उच्च स्तरीय विविध मनोरंजक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी।
NEP के संबंध में संगीत शिक्षकों को आधुनिक तकनीकि के विविध पक्षों से अवगत कराया गया और हम सभी को ये बताया गया कि विभिन्न कम्प्यूटर एप्स क्या हैं और वे कैसे संगीत के क्षेत्र में उपयोगी हो सकते हैं साथ ही कम्प्यूटर को वृहद तौर पर संगीत के क्षेत्र में किस तरह से उपयोग किया जा सकता है, इसकी सविस्तार रोचक जानकारी दी गयी |

दिनचर्या, सुबह के योग से शुरू होकर शाम तक प्रशिक्षण तथा शैक्षिक कार्यक्रमों की भागीदारी में हम सब व्यस्त और आनंदित रहते हैं | आदरणीय निर्देशक महोदया की हर सत्र में सहभागिता, हम सभी को प्रोत्साहित करती है, उनकी विषय सम्बद्ध उत्सुकता से हम सब भी प्रेरणा पाते हैं |
हम सभी ने , सुबह के नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का चाय-नाश्ता तथा रात के भोजन में मिलने वाले विविध स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया । 


Mr. P Krishna Murty
KV NAD Vishakhapatnam





No comments:

Post a Comment

निदेशक की कलम से

  निदेशक की   कलम से ... श्रीमती शाहिदा परवीन पाठ्यक्रम निदेशक उपायुक्त / निदेशक  के . वी . एस . ज़ीट ,  मुंबई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ( एनई...